परिचय
नाम-कवि अशोक बाबू माहौर
साहित्य परिचय -विभिन्न साहित्यक पत्रिकाओं जैसे हिंदीकुंज,साहित्य कुंज,साहित्य शिल्पी,स्वर्गविभा,अनहद कृति,पुरवाई,पूर्वाभास,रचनाकार आदि में समय समय पर रचनाएँ प्रकाशित होती रहती हैं I
हिंदी साहित्य काव्य संकलन में भी कई रचनाएँ संकलित
सम्मान-मेरी कविता 'हरी नन्ही घास' को इ-पत्रिका अनहद कृति की ओर से 'विशेष मान्यता सम्मान 2014 -15 ' से अलंकृति I
प्रस्तुत है मेरी एक कविता
नाम-कवि अशोक बाबू माहौर
साहित्य परिचय -विभिन्न साहित्यक पत्रिकाओं जैसे हिंदीकुंज,साहित्य कुंज,साहित्य शिल्पी,स्वर्गविभा,अनहद कृति,पुरवाई,पूर्वाभास,रचनाकार आदि में समय समय पर रचनाएँ प्रकाशित होती रहती हैं I
हिंदी साहित्य काव्य संकलन में भी कई रचनाएँ संकलित
सम्मान-मेरी कविता 'हरी नन्ही घास' को इ-पत्रिका अनहद कृति की ओर से 'विशेष मान्यता सम्मान 2014 -15 ' से अलंकृति I
प्रस्तुत है मेरी एक कविता
पेड़ों की छाँव
इन पेड़ों की
छाँव
सुकून भरी
सुहानी है,
असंख्य जीव
व्याकुल से
प्यासे
आकर यहाँ
राहत पाते
धैर्य साधते I
नीचे फैली
प्रफ्फुलित सी
घास हरी नन्हीं
गर्व महसूस करती
जैसे मिल गया वरदान
प्रभु से I
आकर हवाएँ
ठहर जातीं
यहाँ
करती ठाठ ठिठोली
डाल-पात से
पंख चिड़ियों के
उथेलकर
उन्हें डराती,
पग रखकर
घासों पर

