आओ नमन करें
आओ नमन करें,उन वीर शहीदों को
देश हित जिन्होंने
कर दी जान न्यौछावर
रखा मान
भारत माँ का
न आने दी प्रलय कभी I
आओ नमन करें,देश की शान तिरंगे को
जिस पर गर्व हमें
शीश कटा दें शान से
जो पहचान हमारी
भारत माँ की
विश्व विख्यात देशों में I
आओ नमन करें,गौरव शान मिटटी को
जिस पर गर्व हमें
झुक शीश लगाते
पले बढे उसी पर
अपनी अव्वल शक्ति मानते
न आने देते दुश्मन की ललकार कभी I
अशोक बाबू माहौर