एक अध्यापक
कक्षा में
बच्चों को
पढ़ाते हुए बोले-
"बच्चों मैं आपको
गधे की कहानी सुनाऊँगा"
तभी उछलकर
बच्चे ने कहा -
"अध्यापक जी
गधे की ही क्यों?
गदही की क्यों नहीं"?
अध्यापक ने सर घुमाया
और चिल्लाते कहा
तेरी अक्ल गधे के बराबर है
जरा सोच
सोचता रह |
बच्चे ठहाका लगाते खूब हँसे
हँसते रहे |
अशोक बाबू माहौर
