बेटियां
हम बेटियां नहीं किसी क्षेत्र में कम
हर क्षेत्र में परचम लहराती हैं
खेल के मैदान में प्रतिभा दिखाती हैं
हर क्षेत्र में तिरंगा गाड़ती हैं
हम बेटियां नही अब बेटों से कम
मां बाप का मान बढ़ाती हैं
रिक्शा से लेकर हवाई जहाज तक
उड़ाती है आज,
मां भारती का मान बढ़ाती हैं
सरहद पर भी शस्त्र उठाती हैं
हम बेटियां अब नहीं बेटों से कम
हर क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं।
प्रतिभा जैन टीकमगढ़ म. प्र.