Header Ads Widget

नवीनतम रचनाएँ

6/recent/ticker-posts

सेना नायक बिपिन रावत

      सेना नायक बिपिन रावत



तीनों सेनाओं के नायक थे

वीर योद्धा बिपिन रावत थे ।

भारत के पहले चीफ आफ 

डिफेंस स्टाफ भी वही थे ।


जनरल बिपिन रावत की

हैलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हुई ।

शोकाकुल पूरा देश हुआ

शोकाकुल भारत भूमि हुई ।


मध्यप्रदेश के शहडोल जिले 

के सोहागपुर में ससुराल थी ।

मधुलिका दो पुत्रियां उनके

परिवार की सदस्य ही थी ।


सेना में कैप्टन में भर्ती हुए थे

थल सेना के प्रमुख बने थे ।

रिटामेंट एक माह पहले ही

सेना के चीफ आफ स्टाफ बने थे ।


आठ दिसंबर 2021 को

हैलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हुई ।

पत्नी के साथ 13 सदस्यों की

इस दुर्घटना में सभी की मौत हुई ।


शोकाकुल पूरा देश हुआ है

शत शत नमन हम करते हैं ।

दुर्घटना के वीर शहीदों को

श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं ।

   

                     अनन्तराम चौबे अनन्त

                     जबलपुर म प्र/3048/

            9770499027