Header Ads Widget

नवीनतम रचनाएँ

6/recent/ticker-posts

साहित्यकार अनुरोध श्रीवास्तव को विद्यावाचस्पति सम्मान

 साहित्यकार अनुरोध श्रीवास्तव को विद्यावाचस्पति सम्मान 



स्ती (उत्तर प्रदेश ) । जनपद के युवा कवि एवं साहित्यकार अनुरोध श्रीवास्तव को विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ,भागलपुर (विहार) नें उनकी सुदीर्घ हिन्दी साहित्य सेवा,सारस्वत साधना एवं राष्ट्रीय प्रतिष्ठा के आधार पर विद्यावाचस्पति की मानद उपाधि/सम्मान से विभूषित किया है ।

उनको विद्या वाचस्पति सम्मान मिलने पर मंडल के ही नहीं विभिन्न प्रांतों के साहित्यिक, सामयिक संगठनों, साहित्यकारों, साहित्यप्रेमियों, समाजसेवियों, शुभचिंतकों एवं पत्रकारों द्वारा श्री श्रीवास्तव को बधाइयां और शुभकामनाएं देते हुए हर्ष व्यक्त किया है ।

ज्ञातव्य है कि श्री श्रीवास्तव जनपद के साहित्यकारों, साहित्यप्रेमियों के बीच एक प्रतिष्ठित नाम हैं । उनका

अभी तक एक काव्य संकलन और एक लघुकथा संग्रह प्रकाशित हो चुका है । इसके अतिरिक्त अनेक साझा संग्रहों, पत्र-पत्रिकाओं में कविताएँ/लेख प्रकाशित होते रहते हैं । भविष्य में बालकविताओं का संग्रह प्रकाशित कराने की दिशा में अग्रसर है । श्री श्रीवास्तव को विभिन्न आनलाइन पटलों एवं अन्य संस्थाओं से दर्जनों सम्मान प्राप्त हो चुके हैं । श्रोताओं और पाठकों से मिला सम्मान वो अपना सबसे बड़ा सम्मान मानते हैंऔर "प्रकृति के सुन्दरम् का कवि" कहलाना पसंद करते हैं।