Header Ads Widget

नवीनतम रचनाएँ

6/recent/ticker-posts

महिला श्री सम्मान से अलंकृत हुई सीमा वर्णिका

 महिला श्री सम्मान से अलंकृत हुई सीमा वर्णिका



डाॅ मधु पाठक, अर्चना चौहान, डाॅ अर्चना जैन, चित्रा श्रीवास्तव, गीता सिंह को मिला शहर समता गौरव सम्मान


प्रयागराज ।शहर समता विचार मंच की ओर से हर वर्ष दिये जाने वाले सम्मान समारोह में इस बार महिला श्री का सम्मान आज कानपुर इकाई की जिलाध्यक्ष सीमा वर्णिका को प्रदान किया गया। जौनपुर इकाई की जिलाध्यक्ष मधु पाठक, गोरखपुर इकाई की जिलाध्यक्ष चित्रा श्रीवास्तव, मंडला इकाई की जिलाध्यक्ष डाॅ अर्चना अनिल जैन अन्वेषा, प्रयागराज इकाई की जिलाध्यक्ष गीता सिंह एवं उत्तर प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना चौहान को शहर समता गौरव सम्मान एक अलंकरण समारोह में प्रदान किया गया।  इस अलंकरण समारोह की अध्यक्षता श्रीप्रकाश मिश्र ने की । मुख्य अतिथि रही मीरा सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि रही डाॅ सरोज सिंह । यह समारोह आज शाम 5 बजे से शहर समता विचार मंच के कार्यालय कर्नलगंज में सम्पन्न हुआ। 

कार्यक्रम का शुभारंभ शहर समता महिला काव्य गोष्ठी की राष्ट्रीय अध्यक्ष रचना सक्सेना की वाणी वंदना से हुआ । तत्पश्चात सीमा वर्णिका पर केन्द्रित विशेषांक का लोकार्पण हुआ  ।संपादकीय वाचन संपादक उमेश श्रीवास्तव नें किया । इसके पश्चात  सीमा वर्णिका को 51 सौ रुपये की राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर महिला श्री सम्मान से सम्मानित किया गया। तदुपरांत बिजनौर से पधारी अर्चना चौहान, प्रयागराज से गीता सिंह, चित्रा श्रीवास्तव, मधु पाठक एवं डाॅ अर्चना जैन को शहर समता गौरव सम्मान से विभूषित किया गया ।इस अवसर पर योगेन्द्र कुमार मिश्रा, राकेश मालवीय, शाम्भवी द्विवेदी, डाॅ मंजू, मोहिनी आदि उपस्थित रही। अंत में धन्यवाद ज्ञापन गीता सिंह ने किया ।