Header Ads Widget

नवीनतम रचनाएँ

6/recent/ticker-posts

महॅंगे-महॅंगे उपहारों का सच

महॅंगे-महॅंगे उपहारों का सच



मोनिका एप्पल कंपनी के आईफोन फोर्टीन प्रो मैक्स को हमेशा अपने हाथ में लिए रहती थी । उसे बड़ा गर्व था कि इतना महंगा फोन उसे गिफ्ट में उसके बॉयफ्रेंड विक्की ने दिया था ।

मोनिका और विक्की की लव स्टोरी किसी से छिपी नहीं थी । मोनिका के सभी परिवारीजन मोनिका की प्रेमकथा से परिचित थे । आये दिन मोनिका कोई न कोई महंगा उपहार घर लाती ही रहती थी, जो उसे विक्की देता था ।

 एक दिन की बात है, मोनिका किसी काम से मार्केट गई थी । गर्मी व लू से बेहाल मोनिका अपना चेहरा दुपट्टे से ढके हुए थी । हाथ में फोन लिए वह एक दुकान के बाहर कुछ सामान देख रही थी कि तभी उसे जोर का धक्का सा लगा और दो लड़के टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल से महंगा फोन छीनकर फुर्र हो गये । पुलिस कंप्लेंट की गई । आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे गए । एक वीडियो में वे लड़के साफ दिख रहे थे, उनके चेहरे पहचाने जा सकते थे । मोनिका ने जब वीडियो देखा तो वह दंग रह गई । मोबाइल फोन छीनने वाला कोई और नहीं उसका अपना विक्की था ।
अब महॅंगे-महॅंगे उपहारों का सच सभी को पता चल चुका था ।

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा
ग्राम रिहावली, डाक घर तारौली गुर्जर, 
फतेहाबाद, 
आगरा, उत्तर प्रदेश 283111