Header Ads Widget

नवीनतम रचनाएँ

6/recent/ticker-posts

सुधीर श्रीवास्तव ने किया राजीव रंजन मिश्र के जन्मदिन पर आविर्भावांजलि पत्रिका का विमोचन

 सुधीर श्रीवास्तव ने किया राजीव रंजन मिश्र के जन्मदिन पर आविर्भावांजलि पत्रिका का विमोचन



गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के सुप्रसिद्ध कवि, साहित्यकार, प्रखर वक्ता एडवोकेट (डॉ)  राजीव रंजन  मिश्र जी के जन्मदिन के शुभअवसर 15 मई दिन सोमवार को नवोदय साहित्यिक  मंच नेपर उन्हें मंच के द्वारा आविर्भावांजलि पत्रिका उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। इस पत्रिका का संपादन मंच के पदाधिकारी आदरणीय प्रीति द्विवेदी जी द्वारा किया गया। संस्थान द्वारा पदाधिकारियों के जन्मोत्सव पर उपहार स्वरूप प्रदान की जाती है।  इसी कड़ी में पत्रिका का यह अंक एडवोकेट (डॉ) राजीव रंजन मिश्र जी को समर्पित कीया गया है। साहित्यिक जगत में श्री मिश्र जी एक चर्चित व्यक्तित्व है।  आविर्भावांजलि पत्रिका का विमोचन गोंडा की धरा  से सुप्रसिद्ध  कवि आ० सुधीर श्रीवास्तव जी ने फेसबुक लाइव के माध्यम से किया। आ० सुधीर जी ने बहुत ही शानदार सारगर्भित तरीके से पत्रिका के विमोचन को सम्पन्न किया और अपने मुखारविंदो से जन्मदिन पर शुभाशीष प्रदान किया। इस अवसर पर मंच के समस्त पदाधिकारी  उपस्थित होकर लगातार विमोचनकर्त्री का हौसला अफ़जाई करते रहे। इस शुभ घड़ी पर डा. ओउम् प्रकाश मिश्र मधुब्रत जी, आ. प्रतिभा पाण्डेय जी, डॉ. पूर्णिमा पाण्डेय,  आ. कृष्ण कांत मिश्र, आ. लवकुश तिवारी माधवपुरी जी, आ. रवीन्द्र वर्मा जी, आ. आशीष मिश्र उर्वार जी सहित तमाम कवियों ने अपने शुभकामनाओं से मंच पर उपस्थिति दर्ज कराई।


     प्रेषक

-सुधीर श्रीवास्तव