Header Ads Widget

नवीनतम रचनाएँ

6/recent/ticker-posts

काशी काव्य गंगा साहित्यिक मंच की पाक्षिक गोष्ठी

काशी काव्य गंगा साहित्यिक मंच की पाक्षिक गोष्ठी



ज दिनांक 16.07.23 दिन रविवार को काशी काव्य गंगा साहित्यिक मंच वाराणसी की पाक्षिक गोष्ठी के क्रम में 89 वीं गोष्ठी संस्था के कार्यालय श्रीवास्तव म्यूचुअल फंड यादव कटरा सनबीम स्कूल लहरतारा तिराहे के पास चंदुआ छित्तूपुर में आयोजित की गई । इस गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि श्री गिरीश पाण्डेय जी ने की। मुख्य अतिथि वरिष्ठ गज़लकार श्री सिद्धनाथ शर्मा " सिद्ध " जी रहे। संचालन श्री नाथ सोनांचली जी ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था के अध्यक्ष श्री भुलक्कड़ बनारसी ने सभी उपस्थित कवियों व शायरों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया, तदोपरांत सरस्वती बंदना श्री मुनींद्र पाण्डेय " मुन्ना "  जी ने सरस्वती बंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।




उपस्थित कवियों और शायरों मे, श्री गिरीश पाण्डेय जी , हास्य व्यंग्य कवि भुलक्कड़ बनारसी जी ,मुनीन्द्र कुमार पाण्डेय मुन्ना,श्री शैलेंद्र कुमार अमबष्ट जी ,श्री जयप्रकाश मिश्र धानापुरी, श्री गोपाल केशरी, श्री सिद्धनाथ शर्मा सिद्ध,शायर नाशाद बनारसी, मुनींद्र श्रीवास्तव फुर्तीला, श्री परमहंस तिवारी परम, श्री जितेंद्र श्रीवास्तव " टोपी " श्री नाथ सोनांचली, डा. छोटे लाल मनमीत, श्री विमल बिहारी व किशन यादव इत्यादि रहे।

आज की गोष्ठी में जन्मदिन के क्रम में संस्था के संरक्षक आदरणीय श्री सिद्धनाथ शर्मा " सिद्ध " जी का 71 वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ केक काटकर मनाया गया और उनके दिर्घायु की कामना की गई। 

कार्यक्रम के अंत में संस्था के साहित्यिक सचिव श्री जयप्रकाश मिश्र धानापुरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। 


भुलक्कड़ बनारसी अध्यक्ष, 

काशी काव्य गंगा साहित्यिक मंच, वाराणसी