Header Ads Widget

नवीनतम रचनाएँ

6/recent/ticker-posts

विजय पथ(अनन्तराम चौबे अनन्त)

विजय के पथ पर चलना है

अपना  दृण संकल्प बनाओ ।

हार जीत तो होती रहती है

ये सोच  कभी न घबराओ ।


जीवन भी एक सबका युद्ध है 

इससे भी कभी न घबराओ ।

सुख दुख तो आते जाते है

राह पर अपनी चलते जाओ ।


माता पिता की सेवा करना

बड़े बुजुर्गो का सम्मान करना ।

आशीर्वाद मिलेगा सभी से

गुरूजनों का आदर करना ।


अच्छी सोच रखोगे मन में

सबका साथ भी पाओगे ।

भूले विछड़ो को राह दिखाना

उनकी मंजिल पर पहुचाओगे ।


विजय के पथ पर चलना है

जीवन को सफल बनाना है

मुश्किल चाहे राह जो आये

बस आगे ही बढते जाना है ।


जीवन मृत्यु अटल सत्य है

एक दिन सभी की होना है ।

विजय के पथ पर चलते जाओ

इसी राह पर सबको चलना है । 


                      अनन्तराम चौबे अनन्त

                       जबलपुर म प्र

                       9770499027