Header Ads Widget

नवीनतम रचनाएँ

6/recent/ticker-posts

प्रयागराज कल्चरल सोसायटी की पर्यावरण दिवस पर शानदार परिचर्चा और काव्य गोष्ठी संपन्न

प्रयागराज कल्चरल सोसायटी की पर्यावरण दिवस पर शानदार परिचर्चा और काव्य गोष्ठी संपन्न


विश्व पर्यावरण दिवस के परिप्रेक्ष्य में दिनांक 6 /6/2021 दिन रविवार को प्रयागराज कल्चरल सोसायटी संस्था की ओर से आयोजित चर्चा/परिचर्चा और काव्य गोष्ठी का आयोजन शानदार ढंग से संपन्न हुआ । संस्था के निदेशक आदरणीय कृष्ण गोपाल श्रीवास्तव जी ने सभी रचनाकारों का स्वागत किया । कार्यक्रम का शुभारंभ युवा कवयित्री आ. ऋचा मिश्रा रोली जी (बलरामपुर) द्वारा मां शारदे का आवाहन एक सवैया द्वारा हुआ।

    चर्चा परिचर्चा में शामिल कवि/कवयित्रियों में आ.ऊषा जैन जी,(कोलकाता), आ.अभिलाषा मिश्रा , आ.सुधीर श्रीवास्तव जी गोण्डा उ.प्र.,आ. ममता रानी सिन्हा जी,तोपा, रामगढ़, (झारखंड) , आ.पुरुषोत्तम शाकदीपी जी (राजस्थान) , आ.देवेश मिश्र जी (बलरामपुर) ,आदि ने पर्यावरण दिवस को ध्यान में रखते हुए अपने अपने सारगर्भित विचार रखे और सभी ने अपनी प्रकृति ,पर्यावरण को बचाने के अनेकों तरीके बताए। धरती पर घटती हरियाली,पेड़ों के अंधाधुंध कटान, अव्यवस्थित शहरीकरण, लुप्तप्राय हो रहे पशु पक्षियों और उसके दुष्प्रभाव, गंगा में प्रवाहित हो रहे शवों, नदियों में फैल रहे प्रदूषण ,सीवर, कल कारखानों के हानिकारक अपशिष्ट , केमिकल युक्त जल के प्रवाह, ध्वनि, वायु, और जल प्रदूषण की बृद्धि और उसके दुष्परिणामों के प्रति चिंता, बढ़ती बीमारियां, जागरूकता की कमी आदि विभिन्न पहलुओं पर चिंता प्रकट की और पौधरोपण के लिए सबको स्वयं से आगे आने की अपील की और पर्यावरण से संबंधित अपनी खूबसूरत संदेशात्मक विचारों से माहौल को हरा भरा कर सौंदर्य बोध का अहसास कराया।



कार्यक्रम का संचालन वरि. कवि आ.सुधीर श्रीवास्तव ने किया और सभी के विचारों के साथ खुद को जोड़ते हुए स्व जागरूकता पर बल दिया और कहा जब तक हम खुद से जागरूक नहीं होंगे तब तक कोई भी लक्ष्य मुश्किल है।हमारी जागरूकता की कमी ही है कि आज कोरोना जैसी विभीषिका से दुनियां भर में कोहराम मचा हुआ है। 

 गोष्ठी में शामिल सभी कवि/कवयित्रियों ने पर्यावरण विषयक अपनी बेहतरीन रचनाएं प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध कर दिया।



अंत में सोसायटी की उपाध्यक्षा आ. संगीता श्रीवास्तव जी ने सभी को धन्यवाद देते हुए सुंदर ,शानदार आयोजन के लिए सभी को बधाइयां दी।

 गोष्ठी के समापन की घोषणा के साथ  अध्यक्षा आ. ऋचा मिश्रा रोली जी ने सभी का स्वागत करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया और सहयोग के लिए धन्यवाद कहा।

    ज्ञातव्य है कि निदेशक श्री कृष्ण गोपाल श्रीवास्तव जी,मीडिया प्रभारी श्री देवेश मिश्र जी और अध्यक्षा आ.ऋचा मिश्रा रोली जी के नेतृत्व में सोसायटी हर दिन नये विचारों ,कार्यक्रमों को समाहित कर आगे बढ़ने की दिशा में काम कर रहा है।


विशेष- ये सब जानकारी सुधीर श्रीवास्तव गोण्डा (उ.प्र.) द्वारा प्रदान की गई है|