वाई पी ए ने किया वृक्षारोपण
बलरामपुर(उ.प्र.):5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर यूथ पॉवर एसोसिएशन संस्था बलरामपुर की टीम के सदस्यों ने बृहद वृक्षारोपण किया। बलरामपुर स्टेडियम परिसर बलरामपुर में हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम में टीम की प्रमुख आ.ऋचा मिश्रा रोली जी ने सभी सदस्यों सहित आम लोगों को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक किया धरती को हरा भरा रखने का आवाहन किया।
उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में आ.ऋचा मिश्रा रोली जी ,देवेश मिश्र निर्मल जी ,आशुतोष पाठक जी,आशीष पाठक जी ,सुनील दत्त श्रीवास्तव जी,विष्णु वर्मा जी ,आराध्य श्रीवास्तव जी, अक्षिता श्रीवास्तवा जी सहित अनेक सदस्यों/लोगों ने वृक्षारोपण किया और इस तरह के वृक्षारोपण कार्यक्रम आगे भी जारी रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
विशेष- ये सब जानकारी सुधीर श्रीवास्तव जी द्वारा प्रेषित की गयी है|
