*रोटरी क्लब के तत्वाधान में लाला कालिका प्रसाद श्रीवास्तव इंटर कॉलेज में वृहद वृक्षारोपण*
(सुधीर श्रीवास्तव)
कानपुर नगर को पर्यावरण से बचाने, वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए रोटरी क्लब कानपुर नगर के तत्वाधान में दिनांक 18.07.2021 को लाला कालिका प्रसाद श्रीवास्तव इंटर कॉलेज तिलसहरी कानपुर नगर में वृहद वृक्षारोपण किया गया। रोटरी क्लब से रोटेरियन अवधेश कुमार, रोटेरियन के. के पांडेय तथा रोटेरियन अमित झा, समाजसेवी नीरज कुमार एवं वीपी विद्यार्थी ने उपस्थित होकर वृक्षारोपण कार्य की शुरुआत की। लाला कालिका प्रसाद श्रीवास्तव इन्टर कॉलेज परिवार समय-समय पर प्रकृति संरक्षण के लिए प्रयासरत रहकर कार्य करता रहता है। आज भी इस वृहद वृक्षारोपण में विद्यालय के प्रबंधक आ. नीरज प्रकाश ,प्रधानाचार्य आ। शैलेंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, विद्यालय की संरक्षिका आ. वेदवती श्रीवास्तव के साथ ही विद्यालय की वरिष्ट शिक्षिकाएं आ. पिंकी देवी एवं आ. प्रीति श्रीवास्तव,आ.अवधेश साहू आदि अनेकों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित युवा साहित्यकार व चिंतक आ. ओम प्रकाश श्रीवास्तव ओम ने भी वृक्षारोपण किया और वृक्ष लगाओ संतति बचाओ का संदेश दिया। उपस्थित रोटरी क्लब के सदस्य विद्यालय की. छात्रा मान्यता श्रीवास्तव एवं उपलब्धि श्रीवास्तव के गीतों से बहुत प्रभावित हुए और उपस्थित छात्र छात्राओं को प्रकृति संरक्षण के लिए प्रेरित किया। इस वृहद वृक्षारोपण के कार्यक्रम में खुशी श्रीवास्तव, दिव्यांश श्रीवास्तव,श्रियम, नीरज कुमार, शेखर सैनी,सुमित कुमार ,अभय श्रीवास्तव,अनुराग कुमार, लकी, रवि कुमार,यशार्थ श्रीवास्तव, लक्ष्य श्रीवास्तव, सत्यनारायण, शिवपाल एवं अन्य बहुत से लोग उपस्थित रहे और वृक्षारोपण कार्य भी किया।
विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने उपस्थित आम जनमानस से वृक्षारोपण की अपील की ।उन्होंने कहा कि हम सभी को यदि भविष्य की बीमारियों से बचना है, वृक्षों को अधिक से अधिक संख्या में लगाना चाहिए एवं उनका संरक्षण भी स्वयं करना चाहिए।
