Header Ads Widget

नवीनतम रचनाएँ

6/recent/ticker-posts

शहर समता विचार मंच महिला गोष्ठी ,कानपुर इकाई की नवम्बर माह की काव्यगोष्ठी सम्पन्न

 शहर समता विचार मंच महिला गोष्ठी ,कानपुर इकाई की नवम्बर माह की काव्यगोष्ठी सम्पन्न



कानपुर।  शहर समता विचार मंच महिला गोष्ठी कानपुर इकाई की महिला काव्य गोष्ठी सीमा वर्णिका के संयोजन में रचना सक्सेना की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई ।इस काव्यगोष्ठी की मुख्य अतिथि मीरा सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि सुनीता गुप्ता रही। 

यह काव्य गोष्ठी 3 बजे से4:30pm.बजे तक चली जिसका शुभारंभ अध्यक्षता कर रही रचना सक्सेना द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती की मूर्ति में माल्यार्पण द्वारा किया गया। सरस्वती वंदना की सुंदर प्रस्तुति सुनीता गुप्ता द्वारा की गयी। काव्य गोष्ठी का कुशल संचालन सीमा वर्णिका ने किया। इस काव्य गोष्ठी में संतोषी दीक्षित , सीमा अग्रवाल सुधा शर्मा, प्राची कौर ,सोनल ओमर ,सुनीता गुप्ता सीमा वर्णिका ने अपनी सुंदर रचनाओं की प्रस्तुति द्वारा आयोजन में चार चाँद लगा ।अध्यक्षीय वक्तव्य रचना सक्सेना ने दिया । धन्यवाद ज्ञापन सीमा वर्णिका ने किया।