संविधान दिवस
२६ नवम्बर का दिन है ख़ास,
मना रहे संविधान दिवस।
विधिवत अपनाया गया संविधान को,
स्वतंत्रता के मूल्यों का हुआ एहसास।
संविधान वह ग्रन्थ है जिसमे,
भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार,
कर्तव्य के बारे में है लिखा गया।
हो सरकार,राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री, या मुख्यमंत्री,
शक्तियों तथा कार्यों का भी वर्णन किया गया।
स्वतंत्र भारत के हम रहवासी,
शान से कहते हम भारतवासी,
संविधान हमारा कराये यह एहसास।
ऊंच नीच का भेद न करता,
भारत का विश्व में मान बढ़ता,
क्योंकि संविधान हमारा है बहुत खास।
नंदिनी लहेजा
रायपुर(छत्तीसगढ़)
