Header Ads Widget

नवीनतम रचनाएँ

6/recent/ticker-posts

शहर समता विचार मंच महिला गोष्ठी कानपुर इकाई की दिसम्बर माह की काव्य गोष्ठी सम्पन्न

 शहर समता विचार मंच महिला गोष्ठी कानपुर इकाई की दिसम्बर माह की काव्य गोष्ठी सम्पन्न 



हर समता विचार मंच कानपुर इकाई की महिला काव्य गोष्ठी सीमा वर्णिका के संयोजन मे प्रेमा राय की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई ।इस काव्यगोष्ठी की मुख्य अतिथि रचना सक्सेना एवं विशिष्ट अतिथि कविता उपाध्याय, पूर्णिमा अन्नपूर्णा बाजपेई रजनी त्रिपाठी रहीं। 

यह काव्य गोष्ठी 4 बजे से..5:30 बजे तक चली जिसका शुभारंभ अध्यक्षता कर रही प्रेमा राय   द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती की मूर्ति में माल्यार्पण द्वारा किया गया। सरस्वती वंदना की सुंदर प्रस्तुति रजनी त्रिपाठी द्वारा की गयी। काव्य गोष्ठी का कुशल संचालन सीमा वर्णिका ने किया। इस काव्य गोष्ठी में सौम्या शर्मा, सोनल ओमर ,प्राची कौर, रजनी त्रिपाठी, सीमा अग्रवाल, सुनीता गुप्ता, सुधा शर्मा, अलका मिश्रा, सीमा वर्णिका, अर्चना गंगवार, अन्नपूर्णा बाजपेई आदि  ने अपनी सुंदर रचनाओं की प्रस्तुति द्वारा आयोजन में चार चाँद लगा दिया अध्यक्षीय उद्बोधन प्रेमा राय द्वारा दिया गया । धन्यवाद ज्ञापन सीमा वर्णिका ने किया।