कोरोना
कोरोना कोरोना कोरोना
कोरोना से यारो डरो ना
मुंह पर मास रखो ना
दूरी आपस में बनाकर रखना
हाथ किसी से तुम न मिलाना
दूर से ही हाथ हिलाना
यदि काम न हो कोई जरूरी
तो घर में ही कुछ दिन रहोना
बीबी बच्चों संग समय बिताना
खत्म है सब्बजी तो क्या है
दाल रोटी से गुजारा कर लेना
कोरोना , कोरोना, कोरोना !
प्रतिभा जैनी
टीकमगढ़ मध्यप्रदेश