Header Ads Widget

नवीनतम रचनाएँ

6/recent/ticker-posts

अंतरराष्ट्रीय श्रेया क्लब का "कोरोना" विषयक परिचर्चा का आयोजन संपन्न

 अंतरराष्ट्रीय श्रेया क्लब का "कोरोना" विषयक परिचर्चा का आयोजन संपन्न



अंतराष्ट्रीय श्रेया क्लब द्वारा दिनांक 16/1/2022 को महत्वपूर्ण विषय  कोरोना पर आधारित परिचर्चा  कार्यक्रम का आयोजन अंतराष्ट्रीय श्रेया क्लब की संस्थापिका आ.अर्चना श्रेया जी द्वारा मुख्य अतिथि आ.पुष्पा निर्मल जी  की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम के दौरान कोरोना के बचाव को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।कोरोना से कैसे बचें? सभी मुख्य बातों , सावधानियों को बखूबी बताया गया।  

मंच संचालन आ. रश्मि श्रीवास्तव ( सुकून)द्ववारा किया गया। कार्यक्रम सभी की गरिमामयी उपस्थिति के साथ सम्पन्न हुआ. जिसमें अन्य राज्यों से प्रतिभागी उपस्थित रहे। मध्यप्रदेश इन्दौर से डाॅ कृष्णा जोशी ने बताया कि कोरोना हारेगा ,हम जीतेंगे मास्क का सदैव उपयोग करें ,साथ ही कोरोना को देंगे मात कोरोना नही कर पाएं घात कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करना ।वहीं अंजु जी ने कहा कि कोरोना को दूर भगाना है, सदैव स्वच्छता अपनाना है, मास्क का प्रयोग करें इत्यादि बातों को विस्तार से समझाया।शोभारानी तिवारीजी ने कहा कि दो गज दूरी मास्क है जरूरी। अनावश्यक कार्य से बाहर ना जावे।   प्रीति चौधरी जी नेबताया हमें कोरोना गाइडलाइंस का पूर्णतया पालन करना है, वेक्सिनेशन पर ध्यान देना है । कार्यक्रम में मधु अरोरा ,डॉ अंबे कुमारी ,शोभा रानी तिवारी ,अंजू सैनी, संगीता शर्मा कुंद्रा ,राजेश्वरी बसवराज  ने अपने अपने विचार कोरोना परिचर्चा के दौरान रखें।आभार सुन्दर देवी नौटियाल जी ने बहुत ही सुंदर शब्दों में ज्ञापित किया।


(सुधीर श्रीवास्तव)