सनातन धर्म संस्कृति द्वारा धर्म संस्कृति विषयक आयोजन संपन्न
सनातन धर्म परिषद राष्ट्र की अग्रणी संस्थाओं में एक है।जो भारतीय संस्कृति के लिए कार्य करती है।आनलाईन संपन्न हुए कार्यक्रम का आयोजन संस्था की महासचिव डॉ अर्चना श्रेया बैंगलोर द्वारा किया गया । जिसमें पंडित कन्हैया प्रसाद
नौटियाल( संस्थापक,) सुंदरी देवी नौटियाल( अध्यक्ष), बालकृष्ण जी,(राष्ट्रीय संगठन मंत्री) राजेंद्र प्रसाद जोशी( राष्ट्रीय प्रवक्ता) परशुराम पाल(राष्ट्रीय महासचिव ),मुख्य अतिथि के रूप में कन्हैया प्रसाद जी आमंत्रित थे। सुधीर श्रीवास्तव, शिव बक्श यादव, निर्दोष जैन विशिष्ट अतिथि के रुप में आमंत्रित एवं अर्चना श्रेया की उपस्थिति में किया गया ।सभी की गरिमामयी उपस्थिति के साथ मंच संचालन रश्मि श्रीवास्तव एवं डाॅ कृष्णा जोशी ने किया। कार्यक्रम में मधु अरोरा, शिखा अरोरा प्रखर जी,नूतन जी,पूनम जी सभी ने सनातन धर्म एवं संस्कृति पर अपने अपने विचार रखे ।सभी के द्वारा श्री राम के चरित्र पर महत्वपूर्ण प्रकाश डालते हुए अपने विचार रखे। साधना जी द्वारा सुमधुर भजन की प्रस्तुति, मुकेश जी ने अपने विचार रखे अति रोचक जानकारी सनातन धर्म पर दी गई। सभी के विचार आचार्य जी एवं सभी को मनभावन उत्कृष्ट ,लगें।
आभार ज्ञापन सुंदरी देवी नौटियाल जी द्वारा बहुत ही सुन्दर ढंग से ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में सनातन धर्म परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता की उपस्थिति गरिमापूर्ण रही हरीनाथ नौटियाल जी की उपस्थिति में कार्यक्रम को चार चांद लगाया। सभी उपस्थित प्रज्ञा जनों का उत्साह सहयोगपूर्ण और उल्लेखनीय रहा।
डॉ अर्चना श्रेया ने कहा कि भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे।हर राज्य में साहित्य प्रकोष्ठ की स्थापना की जाएगी।