बाल बलिदान दिवस समारोह
राष्ट्रीय श्रेया क्लब जो कि अब एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है। यहां पर विगत 26.12.2021 को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आनलाइन बाल बलिदान दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया।
ज्ञातव्य है.कि राष्ट्रीय श्रेया क्लब की संस्थापिका डॉ अर्चना श्रेया है , जो कि विगत 12 वर्षों से साहित्य के क्षेत्र में योगदान दे रही हैं ।राष्ट्रीय श्रेया क्लब के इसी मंच पर बाल बलिदान दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । जिसमें देश के कोने कोने से बड़े-बड़े कवियों व कवयित्री यों ने हिस्सा लिया एवं अपने काव्य पाठ से पूरे पटल को मंत्रमुग्ध कर दिया गया।
राष्ट्रीय श्रेया क्लब के इस सम्मेलन में डॉ अर्चना श्रेया के साथ रहे यादव तुलसी विश्वास जी जो कि एक साहित्यकार व मंच संचालक भी हैं उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में गुरु गोविंद सिंह के दोनों पुत्र जो की दीवारों में चुनवा दिए गए उन्हें याद किया गया एवं अपने विचार एवं काव्य पाठ से श्रद्धांजलि अर्पित की गई । साथ ही साथ युवाओं में एक नया जोश और उमंग भरा गया। कार्यक्रम के संयोजक के रूप में श्री शिवबक्स यादव जी उपस्थित रहे । मुख्य अतिथि वरि. साहित्यकार/कवि आ.सुधीर श्रीवास्तव जी थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में आ.नारायण दीक्षित ,कृति सागर , भूपेश प्रताप सिंह,व कवि कुमार निर्मल उपस्थित रहे। स्वागतम गीत रश्मि श्रीवास्तव सुकून जी ने प्रस्तुत किया ।सचिव के रूप में कुमारी गुड़िया गौतम जी उपस्थित रही।
कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की वंदना से की गई जो कि बड़े ही मधुर आवाज डॉक्टर अर्चना श्रेया जी ने किया।
गोष्ठी में 50 से अधिक रचनाकारों ने शिरकत किया।भव्य कार्यक्रम का आयोजन गरिमामय ढंग से संपन्न हुआ।
कवि तुलसी विश्वास जी ने अद्भुत व अविस्मरणीय संचालन किया।