Header Ads Widget

नवीनतम रचनाएँ

6/recent/ticker-posts

काशी काव्य गंगा साहित्यिक मंच 100 वीं गोष्ठी मनाया गया

 काशी काव्य गंगा साहित्यिक मंच 100 वीं गोष्ठी मनाया गया



काशी काव्य गंगा साहित्यिक मंच वाराणसी की 100 वीं गोष्ठी आज पराड़कर भवन के गर्दे हाल में मैदागिन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।

इस गोष्ठी की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष भुलक्कड़ बनारसी ने किया। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कवि " दीपक दबंग " और मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी श्री गंगा सहाय पाण्डेय ने किया।संचालन संस्था के महासचिव शायर गोपाल केशरी ने किया। 

आज के कवि सम्मेलन में रूमन जूनियर हाई स्कूल, भिटारी वाराणसी के छ: छात्राओं क्रमशः कु. सुहानी, सगुन पटेल, रानी पटेल, सिमरन कुमारी, वंशिखा, तान्या सेठ को स्मृति चिन्ह , प्रमाण पत्र, माल्यार्पण व दो दो पुस्तक मंच पे विद्यमान विशिष्ट जनों के द्वारा प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। जो शिक्षा व संस्कृति के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान इस वर्ष के वार्षिकोत्सव में अपने विद्यालय में विशिष्ट स्थान प्राप्त किए थे उन्हें सम्मानित कर संस्था उनका मनोबल बढ़ाने का कार्य किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया गया। 

कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था के अध्यक्ष कवि भुलक्कड़ बनारसी ने सभी उपस्थित कवियों व शायरों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया, तदोपरांत सरस्वती बंदना गोपाल केशरी " ने कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। 

उपस्थित कवियों और शायरों मे, गिरीश पाण्डेय , हास्य व्यंग्य कवि भुलक्कड़ बनारसी  ,श्री शैलेंद्र कुमार अमबष्ट, गोपाल केशरी, सिद्धनाथ शर्मा सिद्ध, बैजनाथ प्रसाद श्रीवास्तव, मुनींद्र कुमार पाण्डेय, डा. छोटे लाल मनमीत, नाथ सोनांचली, चंदन बेताल, दीपक दबंग, जयप्रकाश मिश्र धानापुर, एकबाल लोहतवी, डा. विनोद स्वामी, टीकाराम आचार्य, वाहीद इकबाल, शायर जमाल बनारसी,जयशंकर सिंह, फुर्तीला बनारसी, मोहकम बनारसी, वासिफ बनारसी, विजय आनंद, डा. पुष्पेन्द्र अस्थाना, विमल विहारी, नाशाद बनारसी, व किशन यादव ने अपनी रचनाओं के द्वारा उपस्थित कवियों और श्रोताओं का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के अंत में संस्था के संरक्षक सिद्धनाथ शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया, और अल्पाहार के बाद गोष्ठी स्थगित किया गया।


भुलक्कड़ बनारसी अध्यक्ष, 

काशी काव्य गंगा साहित्यिक मंच, वाराणसी,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ