Header Ads Widget

नवीनतम रचनाएँ

6/recent/ticker-posts

आदमी,आदमी पर गुस्साया

आदमी,

आदमी पर गुस्साया

थोड़ा चीखा 

और चिल्लाया 

फिर मुस्कुराया 

हद,

तब हो गयी 

जब,

बीच चौराहे पर 

तमाशा बनाया 

लोगों ने पूछा -

"क्या हुआ भाई ?"

मगर जवाब में न थी सच्चाई 

और न सफाई 

फिर क्या ?

हो गई पिटाई। 


              अशोक बाबू माहौर