Header Ads Widget

नवीनतम रचनाएँ

6/recent/ticker-posts

योग दिवस

  योग दिवस


योग दिवस है योग करो

तन , मन को स्वस्थ्य करो ।

जीवन सुखमय जीना है तो

सुबह सुबह से योग करो ।


लाख दबा की एक दबा है

घर में रहकर ही हो जाता है ।

जहां भी रहो वहां हो जाता

थोड़ा समय है योग हो जाता है ।


बड़ी से  बड़ी बीमारी  भी

योगा  से ठीक हो जाती है ।

नियमित योगा करने वालों

पर अटैक नहीं कर पाती है ।


योगा करने करवाने के

प्रशिक्षण केन्द्र भी चलते हैं ।

बड़े बड़े पैसे वाले ज्यादा ही

वहां पर योगा करने जाते हैं ।


किसी की रोजी रोटी चलती

कोई शौक से भी जाते है ।

महिला पुरूष सभी साथ में

वहां पर योगा करने जाते हैं ।


शिविर भी योगा के लगते हैं

वहां पर भी योगा सिखाते हैं ।

बूढ़े युवा जवा महिला पुरूष

आपस में मिलके योगा करते हैं।


आज का दिन योग दिवस है

बस योगा ही योगा के चर्चे हैं ।

टी वी के हर चैनल में देख लो

कहां पर हुआ बस योगा के चर्चे हैं


कहां कैसे कब योगा होता है

लाभकारी बस ये योगा है ।

ऋषि मुनि भी इसको करते थे

तन मन स्वस्थ्य रखता योगा है।

      

                  अनन्तराम चौबे अनन्त

                  जबलपुर म प्र/2525/

          9770499027